So, who is the mystery girl in the SRH camp who is grabbing eyeballs? She is Kaviya Maran – the CEO of SRH. So now you know who she was! During the auction, the camera panned towards the SRH table on a number of occasions and what got fans talking on social media was the identity of the woman – who was a mystery till now.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में हुआ। इस दौरान फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में काव्या मारन भी नजर आईं। काव्या ऑक्शन के दौरान कई बार टीवी स्क्रीन पर नजर आईं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। एसआरएच टीम के ओनर कलानिथी मारन की बेटी काव्या की तस्वीरें आईपीएल के मैचों के दौरान भी वायरल हुई हैं।
#IPLAuction2021 #KaviyaMaran #SunrisersHyderabad